नीमच में स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने का वीडियो सामने आया है। शहर के एक स्कूल की बस ने उफनते नाले के पुल को पार किया। बस ने जब नाले के पुल को पार किया उस वक्त बस बच्चों से भरी हुई थी, लेकिन बस के ड्राइवर ने किसी भी बात की परवाह न करते हुए बहते पानी में बस को डाल दिया और खतरों से खेलते हुए पुल पार कर लिया। बस पटेल पब्लिक स्कूल की है।

बच्चों की जान जोखिम में डालकर उफनते नाले से निकाली स्कूली बसजब बस को पुल से निकाला गया उस वक्त पुल पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी बह रहा था।
उफनते नाले से स्कूल बस को निकालने की घटना 19 जुलाई है और इसका खुलासा 21 जुलाई को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। जानकारी मिलते ही कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर आरटीओ बरखा गौड़ टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंची।