आईपीएल के 11वें संस्करण में सबसे ज्यादा खुश चेन्नई के फैंस हैं. दो साल के अंतराल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में वापसी कर रही है. टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया है. खुद धोनी कह चुके हैं कि चेन्नई उनका दूसरा घर है. अब चेन्नई की टीम आईपीएल की तैयारियों में जुटी है. चेन्नई की टीम की ओर से कई वीडियो भी रिलीज किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मैश अप वीडियो इस समय चर्चा में बना हुआ है.
इस वीडियो को रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘काला’ और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के साथ मिलाकर बनाया गया है. इस वीडियो में रजनीकांत की फिल्म काला के फुटेज के साथ साथ, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, मुरली विजय और ड्वेन ब्रावो नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो की शुरुआत में चेन्नई टीम में इस बार पहली बार शामिल किए गए हरभजन सिंह दिखाई दे रहे हैं. भज्जी इस फिल्म नजर आने वाले नाना पाटेकर के एक डायलॉग को लिप सिंक कर रहे हैं. इस वीडियो में मुरली विजय और ड्वेन ब्रावो भी अपने ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन वीडियो का असली मजा तब आता है, जब महेंद्र सिंह धोनी स्क्रीन पर ‘काला’ में रजनीकांत का डायलॉग बोलते नजर आते हैं.
हम आपको बता दें कि इस वीडियो में चैन्नई सुपर किंग्स और रजनीकांत की आने वाली फिल्म काला को एक साथ लाया गया है. चेन्नई के लोगों की रजनीकांत के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. वह आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भी उतना ही प्यार करते हैं. ऐसे में ये प्रयास एक वीडियो में उन्हें अपने दोनों पसंदीदा चेहरों को जगह दिखाया गया है.
IPL 7 अप्रैल में शुरू होगा. इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अगर हम रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ की बात करें तो वह 27 अप्रैल को रिलीज होगी.
देखे विडियो:-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal