आईपीएल 2018 का आगाज होने वाला है. इस लीग के सबसे चर्चित खिलाड़ी रह चुके क्रिस गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलेंगे. गेल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाड़ी थे. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए वो कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन आईपीएल 2017 में वो अपना प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए. आईपीएल 2018 के ऑक्शन में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा. यह उनका बेस प्राइस है. पंजाब की टीम में शामिल होते ही गेल पर पंजाबी रंग चढ़ने लगा है.
दरअसल क्रिस गेल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो भांगड़ा डांस करते नजर आ रहे हैं. गेल ने इस वीडियो में जमकर भांगड़ा किया. इस वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना भी बज रहा है, जिसका उन्होंने लुत्फ उठाया. गेल का डांस सोशल मीडिया पर चर्चित रहा. इसे 35 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया.
गेल को सिक्सर किंग माना जाता है. लेकिन आईपीएल 2017 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. हालांकि उन्होंने 9 मैचों में 200 रन बनाए. गेल ने आईपीएल 2012 में खतरनाक प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 733 रन बनाए थे. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 101 मैच खेले हैं, जिनमें 3626 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल के इस सीजन में भी पंजाब को उम्मीद होगी कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
बता दें कि किंग्स इलेवन की कप्तानी टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन को दी गई है. आईपीएल के इस सीजन में टीम अपना पहला मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच 8 अप्रैल को मोहाली में खेला जायेगा. वहीं पंजाब का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ है. यह मैच 13 अप्रैल को बैंग्लोर में खेला जायेगा. इस तरह पंजाब अपना आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 20 मई को खेलेगी.