दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज लगातार विवादों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। पहले दोनों पक्षों के खिलाड़ियों का आपस में भिड़ना और अब कंगारू खिलाड़ी द्वारा केपटाउन में खेले जा रहे तीसरा टेस्ट में बॉल के साथ छेड़छाड़ करना। दरअसल तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम फील्डिंग कर रही थी। इस बीच कंगारू ओपनर बेनक्रॉफ्ट 43वें ओवर में गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं। इस वाकय के दौरान क्रीज पर एडेन मार्करम और एबी डीविलियर्स बैटिंग कर रहे थे और प्रोटियाज टीम मजबूत स्थित में मौजूद थी।
इस दौरान बेनक्रॉफ्ट अपनी जेब में हाथ डालते हैं और एक चिप जैसी चीज निकाली और गेंद पर खिसकर उसका चमड़ा निकालते हुए कैमरे में कैद हो गए। इसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस हरकत पर लोग बेनक्रॉफ्ट की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
हालांकि अभी तक इस बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला है और मैच के बाद ही इस पूरे विवाद से पर्दा उठ पाने की संभावना है।
देखे विडियो:-
https://twitter.com/jerome_k_damon/status/977530950086217734