जब हम छोटे बच्चे थे तो बहुत तरह के खेल खेला करते थे. बच्चे नए-नए खेल खेलने में बहुत ही ज्यादा विश्वास रखते हैं क्योंकि, एक ही खेल को खेल-खेलकर कोई भी बोर हो जाता है और बच्चे तो बच्चे हैं. उन्हें तो हर दिन नए खेल खेलने हैं. लेकिन, कई बार खेल-खेल में ही बच्चों के साथ कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है, जिससे वो तो मुसिबत में पड़ते ही हैं साथ ही, उनके परिवार वाले भी परेशान हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर आप भी अपने बच्चे को एक खास चीज से जरुर दूर रखेंगे.
क्या थी वो खास चीज
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची दिख रही है, उसके परिवार वाले हैं और डॉक्टर हैं. दरअसल, बच्चे खेल-खेल में अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं और उन्हें इसका पता तब चलता है जब उनकी परेशानी बढ़ जाती है. ऐसा ही एक बच्ची के साथ हुआ कि उसने गलती से एक सिक्के को निगल लिया. जिसके बाद उस बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.