अमेरिकी संसद के उच्च सदन (सीनेट) ने युद्ध में घिरे इस्राइल और यूक्रेन को मदद मुहैया कराने के लिए 9.7 लाख करोड़ रुपये (118.2 अरब डॉलर) के पैकेज पर मुहर लगा दी थी। हालांकि, रिपब्लिकन ने बुधवार को इस पैकेज मुहैय्या कराने पर ब्रेक लगा दी।
प्रस्ताव के गिरने के लिए ट्रंप जिम्मेदार: बाइडन
अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति जो बाइडेन की अपील के बावजूद रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन वापस लेने के कारण सीमा प्रवर्तन उपायों और यूक्रेन को मदद देने संबंधी एक प्रस्ताव मंगलवार को गिर गया। बाइडन ने इस प्रस्ताव के गिरने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है।
रिपब्लिकन के विरोध के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शूमर का कहना है कि इस मामले पर एक जल्द वोटिंग कराई जाएगी।
पैकेज पर लगी मुहर तो यूक्रेन को मिलेंगे 60 अरब डॉलर
बता दें कि संसद में पास हुए प्रस्ताव के तहत अमेरिका अब कुल राशि में से लगभग आधी यानी 60.1 अरब डॉलर (करीब 4 लाख 98 हजार करोड़ रुपये) की राशि यूक्रेन की मदद के लिए तय की गई थी। वहीं, इजरायल की मदद के लिए 14.1 अरब डॉलर (करीब 1.1 लाख करोड़ रुपये) तय किए गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal