संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा की आरक्षित सूची जारी कर दी है। आयोग ने यह लिस्ट आज, यानी 1 नवंबर को जारी की है। इसमें यूपीएससी ने कितने उम्मीदवारों की सिफारिश की है, इस बारे में खबर में आगे बताया गया है।
89 उम्मीदवारों को चुना गया
आयोग ने कुल 89 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। इनमें 65 सामान्य, 7 ईडब्ल्यूएस, 15 ओबीसी, 1 एससी और 1 एसटी के उम्मीदवार शामिल हैं। शेष पदों को सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के आधार पर भरा जाएगा। अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं।
इतने उम्मीदवारों को किया गया था शॉर्टलिस्ट
आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और कुछ अन्य केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ‘ए’ और ग्रुप ‘बी’ में 1,022 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए योग्यता के क्रम में कुल 933 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने संबंधित श्रेणियों के तहत अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यता के क्रम में एक समेकित आरक्षित सूची भी बनाए रखी है।
यूपीएससी ने कहा, “अनुशंसित उम्मीदवारों को डीओपी एंड टी द्वारा सीधे सूचित किया जाएगा। रोल नंबर 3534972 और 0828156 वाले निम्नलिखित 2 (दो) उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal