आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 30 दिसंबर से शुरू हुआ था। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित की गई थी। इस बीच सीबीआई जांच शुरू हो जाने से कुछ परीक्षाएं टाल दी गईं।
ऐसे में आरओ-एआरओ परीक्षा टलने के आसार भी बढ़ गए थे। अभ्यर्थी भी पसोपेश में थे कि परीक्षा समय पर कराई जा सकेगी या नहीं, लेकिन आयोग की ओर से लगातार दावा किया जा रहा था कि परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि आठ अप्रैल को ही होगा।
शुक्रवार को आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र जारी कर इस पर मुहर लगा दी कि परीक्षा अब आठ अप्रैल को ही होगी। आरओ-एआरओ परीक्षा-2017 के तहत सामान्य चयन के 460 और विशेष चयन/बैकलॉग के पांच पदों यानी कुल 465 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए तकरीबन साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इस बार आरओ-एआरओ चयन के लिए न्यनूतम अंक की व्यवस्था भी लागू की गई है। एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 30 फीसदी और अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 40 फीसदी निर्धारित किया गया है।
प्रारंभिक या मुख्य परीक्षा में न्यूनतम दक्षता मानक से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी श्रेष्ठता/चयन सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी है।