उत्तर प्रदेश में अब वाहनों पर जातिवादी शब्दों को लिखवाने वालों की खैर नहीं। भौकाल दिखाने वालों पर अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का हंटर चलेगा। किसी भी वाहन पर जातिवादी शब्द मिले तो उनको सीज कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में कार के साथ बाइक, बस, ट्रक, ट्रैक्टर और यहां तक ई-रिक्शा पर भी राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय समेत तमाम जाति सूचक शब्द दिखते हैं। इसको देखने के बाद महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। आइजीआरएस पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में दौड़ते इस प्रकार के जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा बताया था।
इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी। पीएम ऑफिस से पत्र आने के बाद अपर परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने और उन्हेंं जब्त करने का आदेश दिया है। अब वाहनों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 में चालान या सीज करने की कार्रवाई होगी। इसका आदेश सभी आरटीओ ऑफिस को दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में में कार या बाइक ही नहीं बस, ट्रक, ट्रैक्टर व ई-रिक्शा तक पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, जाट, यादव, मुगल, कुरेशी लिखा हुआ दिख जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal