बहराइच जिले में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सलारपुर में शनिवार शाम गांव के बाहर खेत में गए युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। वह जान बचाने को तेंदुए से भिड़ गया। घायल की चीख पुकार पर शोर मचाते हुए लोग वहां पहुंचे, तब तक तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। ग्राम प्रधान की मदद से घायल को रात में ही मोतीपुर सीएचसी लाया गया।
मुर्तिहा कोतवाली के सालारपुर गांव निवासी 45 वर्षीय हरिराम पुत्र भीम शनिवार की देर रात घर से कुछ दूरी पर खेत में शौच के लिए गया था। उसी दौरान शिकार की घात में निकल तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया। अधेड़ जान बचाने को लगभग 15 मिनट तक तेंदुए से संघर्ष करता रहा।
ग्रामीण की चीख पुकार सुनकर गांव वाले लाठी डंडा लेकर दौड़े और तेंदुए को भगाया। व्यक्ति के सिर, चेहरे, दांए हाथ व पैर पर गम्भीर चोंट आई है। ग्राम प्रधान ने घायल को निजी वाहन से मोतीपुर सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी सीमा पर बसे नेपाली बालिका को तेंदुआ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वन विभाग की ओर से पीड़ित को 5000 रुपये सहायता दी गई है।
प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने बताया घायल ग्रामीण को हरसंभव मदद दी जाएगी। वनकार्मियों की टीम को पेट्रोलिंग के लिए तत्काल भेजा जा रहा है।