उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुक्रवार को भर्ती के लिए आवेदन का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया। सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन की नई तिथि घोषित कर दी गई है। कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण पूर्व में घोषित तिथि पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी।
इसके मुताबिक आनलाइन आवेदन की शुरुआत 19 नवंबर से होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2018 होगी। आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 8 दिसंबर 2018 होगी, जबकि आफलाइन (ई-चालान) आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2018 होगी। भर्ती प्रक्रिया में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।
यहां 4232 पद हैं खाली, 8वीं पास के लिए बंपर भर्ती
बोर्ड के अपर सचिव ने बताया कि सिविल पुलिस में सिपाही के 31360 पदों में से 15681 पद अनारक्षित, 8467 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 6585 पद अनुसूचित जाति और 627 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह पीएसी में सिपाही के 18208 पदों में से 9104 पद अनारक्षित, 4916 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 3824 पद अनुसूचित जाति और 364 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। सिविल पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि पीएसी में सिपाही के पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।