उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अपना परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस बार हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षाएं सात फरवरी 2019 से आयोजित की जाएंगी।
यूपी बोर्ड ने आज परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया है। सिर्फ 16 दिन में परीक्षा को सम्पन्न कराया जाएगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 15 और इंटर की 16 कार्यदिवसों में संपन्न होगी। परीक्षा कुंभ मेला के दौरान होगी। इस कारण प्रमुख स्नानपर्वों का भी ध्यान रखा गया है। सात फरवरी के बाद 10 को बसन्त पंचमी और 19 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है।
यूपी बोर्ड का टाइम टेबल जारी करते हुए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि हमने नकल पर रोक लगाई तो इस बार 9.35 लाख छात्र कम हो गए। इस बार 10वीं में 32,03,041 छात्र और 12वीं में 25,84,957 छात्र पंजीकृत हुए हैं। 10वीं और 12वीं में कुल 57,87,998 छात्र पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोशिश है कि 30 अप्रैल तक रिजल्ट जारी कर दिया जाए। प्रयास रहेगा कि इससे काफी पहले रिजल्ट जारी कर दें। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति परीक्षा केंद्रों पर सरकार फैसला लेगी। इस बार डीआईओएस इस समिति के सिर्फ सदस्य सचिव होंगे। परीक्षा कक्ष में 2 सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मेजिस्ट्रेट होगा। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में नक़ल की आशंका है वहां छात्रों को आधार से लिंक किया गया है। पिछले साल विदेशों में बैठे लोगों ने यहां अपनी जगह सॉल्वर बैठाने की कोशिश की थी।