UP B.Ed 2020 Admission की अब अक्टूबर में होगी B.Ed. प्रवेश के लिए काउंसिलिंग

उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रस्तावित काउंसिलिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। अब काउंसलिंग अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी। प्रदेश के कई राज्य विश्वविद्यालय में अभी तक स्नातक अंतिम वर्ष की कई परीक्षाएं न होने और कई के नतीजे भी न आने के कारण यह फैसला लिया गया है।

प्रदेश के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए 4,31,904 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। नौ अगस्त को हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3,56,946 अभ्यर्थी शामिल हुए। पांच सितंबर को इनके नतीजे भी जारी कर दिए गए। अब काउंसिलिंग कराई जानी है। बीएड की राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता बाजपेयी ने बताया कि पहले यह काउंसलिंग 21 सितम्बर से प्रस्तावित थी। इस दौरान प्रदेश में कई विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं न होने के कारण इसे टालने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन ने भी इसे स्वीकार कर लिया है।

वहीं, नई तिथियों के संबंध में प्रस्ताव मांगा गया है। इसको लेकर सोमवार को सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में नई तिथियों पर फैसला लिया जाएगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com