नेपाल के साथ व्यापार और निवेश संबंधों को सशक्त बनाने पर राजधानी लखनऊ में मंथन हुआ। एचडीसीसीआई, यूपी चैप्टर ने नेपाल से आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल के भूमि प्रबंधन, कृषि एवं सहकारिता मंत्री बीर बहादुर थापा ने किया।
नेपाल के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को सशक्त बनाया जाएगा। सोमवार को नेपाल से आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पीएचडी हाउस में पीएचडीसीसीआई, यूपी चैप्टर के साथ संवाद सत्र हुआ। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करना और कृषि, आतिथ्य, हर्बल तथा लकड़ी-आधारित उद्योगों में सीमा पार निवेश के अवसरों को तलाशना था।
प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल में विदेश निवेश की अपार संभावनाओं पर मंथन किया। उन्होंने भारतीय उद्यमियों को संयुक्त उद्यमों और व्यापार साझेदारियों की खोज के लिए आमंत्रित किया और नेपाल सरकार की पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाल के भूमि प्रबंधन, कृषि एवं सहकारिता मंत्री बीर बहादुर थापा ने किया। उनके साथ प्रांतीय विधानसभा सदस्य एवं संसदीय दल के नेता घनश्याम चौधरी, प्रांतीय विधानसभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री नरेश शाही और प्रांतीय विधानसभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री झपट सौद और नेपाल के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के उप सचिव सकेता राजा मुसिनिपल्ली भी थे।
क्षेत्रीय आर्थिक विकास में संवाद की भूमिका पर दिया गया जोर
पीएचडीसीसीआई के सदस्यों में जेएसवी मोटर्स के जतिन वर्मा, समर्थवान एग्रोकेम लिमिटेड के निदेशक लाल गुप्ता, मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के एमडी विमल शुक्ल ने औषधीय अनुसंधान, कृषि प्रसंस्करण, पर्यटन अवसंरचना और मूल्यवर्धित लकड़ी उत्पादों में रुचि व्यक्त की। पीएचडीसीसीआई, यूपी चैप्टर के क्षेत्रीय निदेशक अतुल श्रीवास्तव ने द्विपक्षीय सहयोग को प्रोत्साहित करने में चैंबर की भूमिका और ऐसे संवादों की क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भूमिका पर बल दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal