बवाल में जान गंवाने वालों के परिजनों से आज मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार को सपा पांच लाख रुपये की मदद देगी। सपा का प्रतिनिधिमंडल आज बवाल में जान गंवाने वालों के परिजनों से आज मिलेगा।

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज संभल में हुए बवाल में जान गंवाने वालों के परिजनों से आज मिलेगा। इस दौरान सपा की ओर से परिवार को पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी। सपा के प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में सपा दल के नेता प्रतिपक्ष लाल बहादुर यादव के साथ पांच सांसद, तीन विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल रहेंगे।

यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद आर्थिक मदद के लिए पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपेगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संभल में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की थी। हम आज उन चेकों को सौंपने संभल जा रहे हैं।

उधर, सपा के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे तक प्रतिनिधिमंडल संभल पहुंचेगा। इसमें संभल के सांसद जियाउर्रहमान, मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा, सांसद कैराना इकरा हसन, सांसद मुजफ्फरनगर हरेंद्र मलिक, सांसद आंवला नीरज मौर्य, विधायक संभल इकबाल महमूद, विधायक असमोली पिंकी यादव, विधायक कांठ कमाल अख्तर इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।

मालूम हो 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में मोहल्ला कोटगर्वी निवासी अयान, नईम, हयातनगर निवासी रोमान, सरायतरीन निवासी बिलाल और तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ की मौत हो गई थी।

इसमें रोमान के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। अन्य चार मृतकों के परिजनों ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इन्हीं मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com