कानपुर: ई-पॉश मशीन में उंगली स्कैन न हो तो भी मिलेगा राशन

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अगर कोई कोटेदार राशन नहीं देता है] तो अधिकारियों को फोन करके शिकायत कर सकते हैं। लोगों के लिए सरकार की ओर से ओटीपी व्यवस्था लागू की गई है।

कानपुर में ई-पॉश मशीन में उंगली स्कैन नहीं कर रही है, तो भी कोटेदार राशन देने से मना नहीं कर सकेगा। आपको कोटेदार को पंजीकृत मोबाइल नंबर देना होगा। कोटेदार ई-पॉश मशीन में मोबाइल नंबर डालेगा तो ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओटीपी बताने के बाद राशन दे दिया जाएगा। मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है, तो जिला पूर्ति कार्यालय जाकर करा सकते हैं।

जिले में कुल राशन कार्डों की संख्या 757499 है। इनमें अंत्योदय कार्ड 63147, जबकि 694351 गृहस्थी कार्ड हैं। कार्ड धारकों को ई-पॉश मशीन की मदद से राशन वितरित किया जा रहा है। कई धारक ऐसे हैं, जिनकी उंगलियों के निशान मशीन रीड नहीं कर पाती। ऐसे में उन्हें लौटा दिया जाता है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए सरकार की ओर से ओटीपी व्यवस्था लागू की गई है।

जिले में कुल राशन कार्डों की संख्या 757499 है। इनमें अंत्योदय कार्ड 63147, जबकि 694351 गृहस्थी कार्ड हैं। कार्ड धारकों को ई-पॉश मशीन की मदद से राशन वितरित किया जा रहा है। कई धारक ऐसे हैं, जिनकी उंगलियों के निशान मशीन रीड नहीं कर पाती। ऐसे में उन्हें लौटा दिया जाता है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे लोगों के लिए सरकार की ओर से ओटीपी व्यवस्था लागू की गई है।

राशन मिलने में हो परेशानी तो मिलाएं नंबर
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अगर कोई कोटेदार राशन नहीं देता है] तो अधिकारियों को फोन करके शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए कानपुर सदर हेमंत कुमार-7310052553, किदवईनगर अमरजीत सिंह-9839307534, मुख्यालय मनीष कुमार-9415253515 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com