पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र में आबादी के निकट खेत पर फसल में पानी लगा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ किसान को मुंह में दबाकर पास के ही खेत में खींच ले गया और मार डाला। गुरुवार सुबह किसान का अधखाया शव बरामद हुआ।
घटना को लेकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। जानकारी के बाद पुलिस और वन अफसर मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, माधोटांडा इलाके के गांव बांसखेड़ा निवासी पूरनलाल (55) का गांव के ही नजदीक खेत है। बुधवार रात वह फसल में पानी लगाने के लिए किसान खेत पर गया था।
परिजनों के अनुसार, परिवार के दो युवक भी साथ गए थे। आधी रात को पानी लग जाने के बाद दोनों युवक घर लौट आए। किसान ने भी थोड़ी देर बाद घर आने की बात कही थी। इसी दौरान जंगल से बाहर घूम रहा बाघ खेत पर पहुंच गया और किसान पर हमला कर दिया।
घर न पहुंचने पर परिजन चिंतित हुए। रात को ही खेत पर पहुंचकर खोजबीन की। बृहस्पतिवार सुबह पास के ही खेत में अधखाया शव बरामद हुआ। जानकारी के बाद माला रेंजर रोबिन सिंह, एसओ माधोटांडा अचल कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal