हाथरस सिटी स्टेशन पर पांच माह पूर्व तक एक कोने में लगी एटीवीएम को अब बीच में स्थापित किया गया है। प्लेटफार्म तक जाने वाले रास्ते के दो द्वारों के बीच इस मशीन को स्थापित किया गया है। सभी यात्री यहीं से प्रवेश करते हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इज्जतनगर मंडल के तमाम स्टेशनों पर एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की स्थापना की गई है। सुंदरीकरण के दौरान करीब पांच माह बाद हाथरस सिटी स्टेशन पर भी पुन: एटीवीएम सुविधा को बहाल कर दिया गया है। अब यात्री चाहे किसी भी स्टेशन के लिए एटीवीएम से खुद टिकट ले सकते हैं। इसमें तीन फीसदी का लाभ भी मिलता है।
हाथरस सिटी स्टेशन पर पांच माह पूर्व तक एक कोने में लगी एटीवीएम को अब बीच में स्थापित किया गया है। प्लेटफार्म तक जाने वाले रास्ते के दो द्वारों के बीच इस मशीन को स्थापित किया गया है। सभी यात्री यहीं से प्रवेश करते हैं। अब इस मशीन से यात्रियों द्वारा यूपीआई का प्रयोग कर टिकट बनाए जा रहे हैं। जिसमें तीन फीसदी का लाभ भी मिलता है।
यात्रियों के आवागमन के रास्ते में ही एटीवीएम को स्थापित किया गया है। यहां से हर रोज यात्री अपने के लिए टिकट बनवा रहे हैं। यात्रियों को एटीवीएम व एप से टिकट खरीदना सिखाया जा रहा है।-विपिन कुमार सारस्वत, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक हाथरस।