केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 मई को दिन में 3:30 बजे से टाउनहाल से रोड शो करेंगे। उनका रोड शो घोष कंपनी, रेती रोड, नखास, बक्शीपुर, आर्यनगर होते हुए विजय चौक पर समाप्त होगा। भाजपा प्रदेश नेतृत्व से कार्यक्रम तय हो गया है। भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र सिन्हा ने बताया कि रोड शो तीन किलोमीटर का होगा। व्यापारी संगठन अलग-अलग चौराहों पर रोड शो का स्वागत करेंगे।
अखिलेश-प्रियंका की चुनावी सभा 25 को
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की पूर्व महासचिव प्रियंका गांधी की संयुक्त सभा 25 मई को होगी। यह सभा देवरिया बाईपास स्थित सहारा इस्टेट के क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर दो बजे से होगी। इसके अलावा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 25 मई को ही दोपहर 12:40 बजे से देवरिया के पथरदेवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में होगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
