आज मतदान, 47 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा

आज प्रदेश के कई जिलों का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, धूप और बदली के साथ लू भी चलने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, पारा कहीं-कहीं 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। धूप और बदली के साथ ही लू चलने के भी आसार हैं। ऐसे में मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 

जानिए कहां-कहां कैसा रह सकता है मौसम
बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, सीतापुरः दिन में आसमान साफ रहने, दोपहर बाद आंशिक बदली के आसार हैं। कहीं-कहीं 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इस शहरों में तापमान 41 से 46 डिग्री के बीच रह सकता है।

अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, फतेहपुर, कानपुर देहात, कौशांबी, प्रतापगढ़, चित्रकूट और बांदाः दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप दोपहर से बाद तक लू और तेज हवा के आसार हैं। इन इलाकों में 43 डिग्री से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा।

ललितपुर, झांसी, जालौन और हमीरपुरः तेज धूप, लू और तेज हवा के आसार है। यहां पर 45 से 47 डिग्री के बीच पारा रहने के आसार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com