अप्रैल में ही गर्म हवाएं पसीना निकालने लगी हैं। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की संभावना है। लखनऊ में आज सुबह का तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है।
आज इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
आज इन जिलों में होगी बारिश
वहीं, उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो आज कुछ जिलों में लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भभुआ, रोहतास, बांका, जमुई और नवादा में बारिश हो सकती है।
8 अप्रैल को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में 8 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है। रविवार को पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के अधिकतर क्षेत्रों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सोमवार को वाराणसी, गोरखपुर, बरेली समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal