अयोध्या में 22 जनवरी को नवनिर्मित राममंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें देश विदेश से लोग शामिल होंगे। अयोध्या जाने वाली अधिकांश ट्रेनें पहले ही फुल हो चुकी हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे बोर्ड ने दिल्ली, अमृतसर और हरिद्वार से स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।
यह ट्रेनें मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों का संचालन होने से मुरादाबाद के अलावा रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, उत्तराखंड के काशीपुर, जसपुर और रामनगर के लोग भी ट्रेन के जरिए अयोध्या जा सकेंगे।
अगर हरिद्वार से अयोध्या के बीच सीधी ट्रेन का संचालन होगा तो पर्यटक अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के साथ ही हरिद्वार में जाकर गंगा में स्नान भी कर सकेंगे। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड से स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई जा रही है। यह ट्रेनों दिल्ली, हरिद्वार और अमृत से अयोध्या के लिए संचालित की जा सकती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal