जेईई मेन परीक्षा का आगाज हो गया है। आगरा में पहले दिन 1760 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के सवालों ने उन्हें खूब उलझाया।
आगरा में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन की परीक्षाएं 4 अप्रैल से शुरू करा दी गईं। आगरा में तीन केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों को गणित के प्रश्नों ने उलझाया। कई प्रश्न लंबे और पेचीदा लगे। परीक्षार्थियों ने फिजिक्स को औसत स्तर का बताया। केमिस्ट्री के प्रश्न आसान लगे।
डीईपीजी कॉलेज सिकंदरा स्थित आईओएन डिजिटल जोन से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रथम चरण की अपेक्षा द्वितीय चरण का प्रश्नपत्र कुछ आसान था। इस बार भी गणित के प्रश्नों को हल करने में कठिनाई हुई। इनको हल करने में समय भी अधिक लगा।
फिजिक्स के प्रश्नपत्र को परीक्षार्थियों ने औसत स्तर का बताया। बहुत कठिन न बहुत आसान था। परीक्षार्थियों के मुताबिक सीबीएसई के कक्षा 11 व 12 वीं के पाठ्यक्रम के अधिकतर चैप्टर से प्रश्न पूछे गए थे। आईओएन डिजिटल जोन, कुबेरपुर, सिकंदरा और आरकेजीएम कॉलेज स्थित केंद्र में परीक्षा कराई गई। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया।
166 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
एनटीए के शहर समन्वयक कृष्णकांत द्विवेदी ने बताया कि तीनों केंद्रों पर दोनों पाली की परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई। तीनों केंद्रों पर पहले दिन दोनों पाली की परीक्षा में कुल 1926 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। 1760 परीक्षा में शामिल हुए और 166 अनुपस्थित रहे। उनका कहना है कि आगामी परीक्षाओं में परीक्षार्थी मूल पहचानपत्र और प्रवेशपत्र लेकर जरूर पहुंचे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal