होली पर स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश निरस्त

बागला जिला अस्पताल व समस्त सीएचसी 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों की टीमें बनाते हुए जवाबदेही तय कर दी गई है। सभी चिकित्सालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ जीवन रक्षक दवाओं की रहेगी। आई ड्रॉप भी रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

होली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सकों के अवकाश पर रोक लगा दी है। त्योहार के दिन बागला जिला अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सकों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार किया जा रहा है। इसका समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया जाएगा।

सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार हैं। बागला जिला अस्पताल व समस्त सीएचसी 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके लिए चिकित्सकों और कर्मचारियों की टीमें बनाते हुए जवाबदेही तय कर दी गई है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जरूरत पड़ने पर चिकित्सालय में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सीएमओ ने बताया कि सभी चिकित्सालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ जीवन रक्षक दवाओं की रहेगी। आई ड्रॉप भी रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com