उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर आइएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। शनिवार को छह आइएएस अफसरों के तबादले कर दिये गए। राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव रजनीश गुप्ता को सदस्य राजस्व परिषद के महत्वहीन समझे जाने वाले पद पर भेजा गया है। उनके स्थान पर सचिव बेसिक शिक्षा रहीं मनीषा त्रिघाटिया की तैनाती की गई है। वहीं प्रयागराज में नये मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तैनात किये गए हैं।
इनको किया गया इधर से उधर
अधिकारी-वर्तमान तैनाती-नई तैनाती
- रजनीश गुप्ता-आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद-सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ
- मनीषा त्रिघाटिया-सचिव बेसिक शिक्षा-आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद
- नीना शर्मा-सचिव नियोजन-सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
- सुरेंद्र राम-विशेष सचिव ग्राम्य विकास-विशेष सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन
- प्रेम रंजन सिंह-सीडीओ प्रयागराज-विशेष सचिव सिंचाई
- आशीष कुमार-अपर आयुक्त आगरा मंडल-सीडीओ प्रयागराज
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal