UP में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, 80 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी तथा अग्निशमन विभाग में बंपर भर्तियां हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर तथा अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अफसर के 9534 पदों को भरा जाना है। पुलिस में जाने के की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है।

महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 1 अप्रैल 2021

वेतनमान:
पे बैंड- 9300-34800/-
ग्रेड पे – 4200/-
डीए और एचआरए- 13500/-
कुल सैलरी- 27900-104400/-
कटौती- 4000- 24000/-
इन हैंड सैलरी- 24000- 80400/-

महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता:
महंगाई भत्ता एवं मकान किराया भत्ता की गणना बेसिक सैलरी के मुताबिक की जाती है। डीए बेसिक वेतन का 12 प्रतिशत होता है। जबकि मकान किराया भत्ता बेसिक वेतन का 24 प्रतिशत होता है। कुल वेतन में से टैक्स और पीएफ समेत कई प्रकार की कटौती भी होती है। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक कर्मचारी द्वारा विभिन्न निवेश तथा सेविंग्स से वेतन में अंतर आ जाता है।

एसआई भर्ती परीक्षा के लिए टिप्स:
-तैयारी का आरम्भ कठिन एवं ज्यादा वक़्त लेने वाले विषयों जैसे मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड के भाग से करें।
-बीते सालों में हुई परीक्षाओं के प्रश्नों को सॉल्व करें।
-बार-बार मॉक टेस्ट दें, इससे अपने कमजोर एरिया को समझने में सहायता प्राप्त होगी।
-परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है, ऐसे में परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न अटेंप्ट करें।
-अभी से तैयारी आरम्भ कर दें, इसके लिए एक प्रॉपर योजना बनाएं।
-अभी से बनाई गई योजना को आखिर तक फॉलो करें, उसे बार-बार बदलें नहीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com