मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को शपथ लेने के बाद किसानों के कर्ज माफी का ऐलान किया और साथ ही युवाओं को रोजगार देने के लिए नई नीति का भी आदेश दिया, लेकिन रोजगार पर उन्होंने स्थानीय और बाहरी को लेकर जो बयान दिया, उस पर अब विवाद हो गया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले अखिलेश यादव ने भी उनके बयान की निंदा की है. अखिलेश ने कहा है कि यूपी-बिहार के लोगों पर लिया गया कमलनाथ सरकार का फैसला और बयान गलत हैं.
दरअसल, कमलनाथ ने एमपी के युवाओं को रोजगार के अवसर देने की बात कहते हुए कहा था कि यहां बहुत ऐसे उद्योग लग जाते हैं, जिनमें बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेशों से आकर लोग काम करते हैं, जिससे राज्य के युवा रोजगार से वंचित रह जाते हैं.
बीजेपी-AAP ने भी की निंदा
क्या था कमलनाथ का बयान
कमलनाथ ने कहा था कि जो उद्योग एमपी में लगाए जाएंगे, उनमें 70% स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यूपी-बिहार के लोगों पर बयान देते हुए यह भी कहा कि मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा हूं लेकिन हमारे मध्य प्रदेश के नौजवान वंचित रह जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal