उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं का आकर्षित करने के लिए सियासी दल सक्रिय हो गए हैं. वाराणसी में रविदास जयंती पर बड़े नेताओं के आने का दौर शुरू हो गया है.
रविदास जयंती के चलते वाराणसी में आज नेताओं के लगातार कार्यक्रम हैं. वाराणसी में संत रविदास जयंती के अवसर पर सुबह 9 बजे सबसे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सिर गोवर्धन स्थित संत रविदास जन्मस्थली में दर्शन करने पहुंचेंगे. इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 10:20 पर संत रविदास मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगी.
प्रियंका के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सुबह 11 बजे संत रविदास मंदिर, सिर गोवर्धन में दर्शन पूजन करने पहुंचेंगे. अखिलेश यादव सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. वहीं भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर का दर्शन पूजन का कार्यक्रम है. वह दोपहर 12.50 बजे मंदिर पहुंचेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज वाराणसी में होंगे. वह विशेष विमान से वाराणसी के एलबीएस एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और गोरखा रेजीमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गोरखा रेजीमेंट सेंटर के बारे में एयरपोर्ट लाउंज में दिन में 1:15 बजे सड़क मार्ग से राजनाथ सिंह वाराणसी एयरपोर्ट से गाजीपुर के सैदपुर के पीडब्ल्यूडी बंगला के लिए रवाना हो जाएंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
