उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए 572 पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जायेगी। नोटिस के अनुसार, इन पदों पर भर्तियाँ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा एवं यूपीसीडा में होगी। यूपी के औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से वित्त एवं लेखाधिकारी संवर्ग की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से वास्तुविद तथा नियोजन संवर्ग व सहायक प्रबंधक सिविल की ज्येष्ठता सूची को भी आखिरी रूप से जारी करने पर काम चल रहा है।
दो प्रकार के पदों पर होगी भर्ती:
इसके तहत डायरेक्ट भर्ती के 5400 रुपये ग्रेड पे के 94 पदों का अधियाचन लोक सेवा आयोग प्रयागराज को भेजा गया है। इसी प्रकार सीधी भर्ती के अराजपत्रित 478 पोस्ट की भर्ती के लिए प्रस्ताव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा गया है। यह पद 4200 रुपये के ग्रेड पे के तहत आते हैं।
बढ़ाई गई सेवानिवृत्ति की आयु सीमा:
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से समूह ‘घ’ के कार्मिकों एवं वाहन चालकों की सेवानिवृत्ति उम्र को बढ़ा दिया गया है। अब यूपी मंत्रीमंडल से प्रस्ताव पास कर शीघ्र ही इनकी सेवानिवृत्त की उम्र 58 की जगह 60 वर्ष तय की जाएगी। साथ ही अब रिटायर्ड कार्मिक पदों पर छह माह की जगह एक वर्ष तक के लिए रखे जा सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal