UP बोर्ड के एग्जाम रिजल्ट 2018: 15 अप्रैल को आएंगे 10th और 12th के रिजल्ट

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के नतीजों का ऐलान जल्द होने वाला है. एग्जाम रिजल्ट्स के मुताबिक, बोर्ड नतीजों का ऐलान 15 अप्रैल को कर सकता है. आपको बता दें कि आमतौर पर यूपी बोर्ड नतीजों का ऐलान मई के अंत में करता है. वहीं इवेल्यूएशन की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो गई थी और इस बार करीब 1.46 लाख एग्जामिनर्स इस प्रक्रिया का हिस्सा होंगे. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लॉगइन कर भी देख सकते हैं.

बोर्ड सेक्रेटरी नीना श्रीवास्तव ने कहा, ‘क्योंकि एग्जाम 6 फरवरी से शुरू हुए थे. ऐसे में नतीजे भी पहले घोषित होंगे. हमने 10वीं और 12वीं दोनों के ही नतीजे 40 से 45 दिनों में पब्लिश करने का प्लान किया है. इवेल्यूएशन के बाद दोबारा चेकिंग के लिए हम कॉपियों को रीजनल ऑफिसेस में भेजेंगे.’

इस बार लाखों छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है. 11 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस बार एग्जाम नहीं दिया है. अधिकारियों का कहना है कि नकल को रोकने के लिए उठाए गए सख्त कदमों के चलते छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है. परीक्षा के पहले दिन करीब दो लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है. जिनमें सवा लाख से ज्यादा छात्र 12वीं के हैं और 50 हजार से अधिक हाई स्कूल के हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com