बहुजन समाज पार्टी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में लोकसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी की है। बताया जा रहा है कि जो प्रभारी तय किए गए हैं वही लोकसभा के प्रत्याशी होंगे। मायावती ने छह लोकसभा सीटों पर मुस्लिमों को प्रभारी बनाया है। बताया जा रहा है कि यह संख्या आने वाले दिनों में बढ़कर दस हो सकती है। 
यूपी में 19 फीसदी मुस्लिम वोटर
ब्राह्मणों को नौ टिकट देना समझ में आता है क्योंकि ब्राह्मणों ने मायावती को पहले भी वोट दिया है। हालांकि बीते विधानसभा चुनाव में टिकट देने के बावजूद वह मुस्लिम वोट वैंक को लुभाने में सफल नहीं रहीं। यूपी में 19 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। 2007 में बीएसपी सत्ता में आई थी क्योंकि दलित, ब्राह्मण, अन्य उच्च जाति के एक वर्ग और गैर-यादव ओबीसी जैसे प्रजापति, सैनी और अन्य ने उनकी पार्टी का समर्थन किया था, लेकिन मुस्लिम समाजवादी पार्टी के साथ काफी हद तक टिके रहे थे।
…तब भी सबसे ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशियों को दिया था टिकट
2012 में, मायावती चुनाव हार गईं और अपना सामाजिक ढांचा फिर से तैयार करने में जुट गईं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने किसी भी अन्य पार्टी की तुलना में ज्यादा मुसलमानों को टिकट दिए। बीएसपी ने तब 19 मुस्लिमों को मैदान में उतारा जबकि एसपी ने 14 मुसलमानों को टिकट दिए थे। हालांकि, इन दोनों पार्टियों के एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को जीत हासिल नहीं हुई।
99 में सिर्फ पांच मुस्लिमों को मिली थी जीत
2017 के विधानसभा चुनाव में, बीएसपी ने 99 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जबकि एसपी ने 62, और कांग्रेस ने 18 मुस्लिमों को टिकट दिया था। हालांकि, बीएसपी के 99 में से केवल पांच मुस्लिम ही जीते। 2017 के विधानसभा चुनावों में बीसपी ने 19 सीटें जीती थीं। दूसरी ओर एसपी के टिकट पर 17 मुस्लिम विधायक जीते थे।
मुस्लिम नेतृत्व वाले नेता की कमी
बीएसपी के साथ एक और समस्या यह है कि उसके पास एक मजबूत मुस्लिम नेता नहीं है। पार्टी के पास नसीमुद्दीन सिद्दीकी के रूप में एक बड़ा मुस्लिम चेहरा था लेकिन वह भी अब कांग्रेस के साथ हैं। मायावती के लिए एक नया मुस्लिम नेतृत्व स्थापित करना भी एक चुनौती है जो अपने निर्वाचन क्षेत्र से मुस्लिम वोटरों को आकर्षित कर सके। मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजल दो ऐसे नेता हैं, जिनका पूर्वांचल के बड़े हिस्से में मुस्लिम वोटों पर प्रभाव है। एसपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहीं मायावती के लिए मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने का यह सबसे अच्छा मौका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal