नैनीताल जनपद में परिवहन विभाग के 2982 टैक्स बकाएदार गायब हैं। नोटिसों का जवाब नहीं मिलने पर सभी को आरसी जारी हुई है। कई बकाएदार नौ से दस साल पुराने हैं। तमाम के पते गायब और दिए गए नंबर सेवा में नहीं हैं। बकाएदारों से परिवहन विभाग को 22.68 करोड़ वसूलने हैं। अब विभाग नए कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड के साथ स्थानीय पते की पुष्टि भी कर रहा है, ताकि ऐसी स्थिति न आए।
कॉमर्शियल वाहनों के टैक्स पर विभाग की आय टिकी है। परिवहन विभाग के पास 26 हजार से ज्यादा गुड्स वाहन, इतने ही अन्य छाेटे टैक्सी, मैक्सी वाहन रजिस्टर्ड हैं। विभाग ने टैक्स वसूली की फाइलें टटोलीं तो 20 हजार से ज्यादा बकाएदार सामने आ गए। घरों तक पहुंचने में साढ़े नौ हजार मिल गए, बाकी का अता-पता नहीं है। 29 सौ से ज्यादा बकाएदार गायब हैं। 9636 के खिलाफ 30.19 करोड़ के बकाए का नोटिस जबकि 22.68 करोड़ के बकाएदार 2982 लोगों की आरसी काटी गई है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
