मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को दून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। ग्राउंड जीरो पर उतरकर उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मुख्य सड़कों पर शीघ्र यातायात बहाल करने और वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने मसूरी रोड, किमाड़ी व टपकेश्वर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य करने के लिए सभी संबंधित विभागों को युद्धस्तर पर कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिन क्षेत्रों में आवागमन अवरुद्ध हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक मार्ग एवं राहत शिविर स्थापित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में पूरी संवेदनशीलता के साथ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिल्ला, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
