सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिब्बरहेड़ी में महाराजा सूरजमल खेल स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की। साथ ही सर्की रजवाहे की पटरी मंगलौर से गुरुकुल व लंढौरा बाईपास (हरचंदपुर) के पुल तक पक्की सड़क निर्माण की भी सौगात दी। सीएम ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश में पहला राज्य उत्तराखंड है। यह किसी धर्म, पंथ, वर्ग और समाज के खिलाफ नहीं है। दुनिया के सभी प्रमुख मुस्लिम देशों में समान नागरिक संहिता कानून है।
लिब्बरहेड़ी में रविवार दोपहर को स्वीटी फार्म में यूसीसी लागू करने पर आयोजित धन्यवाद रैली में सीएम पहुंचे। नारसन स्थित महाराजा महेंद्र प्रताप स्नातक महाविद्यालय के खेल मैदान से सीएम ने ट्रैक्टर चलाते हुए रैली स्थल का रुख किया। ट्रैक्टर पर उनके साथ संयोजक चौधरी करतार सिंह भड़ाना भी बैठे। रैली में सीएम ने कहा ने पहले की सरकारें आतंकी हमला होने पर निंदा कर शांत हो जाती थीं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के ठिकानों को घर में घुसकर मिटाया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि, फसलों का उचित मूल्य, फसलों का बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड की धनराशि तीन से बढ़ाकर पांच लाख की गई है। भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हरिद्वार जमीन घोटाले के मामले पर बड़ी कार्रवाई की गई है। आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के अलावा कोई कितना भी बड़ा ओहदेदार हो, सरकार कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी। नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद से राज्य में 23000 हजार भर्तियां की गई हैं। सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हुई हैं। लैंड जिहाद, लव जिहाद और भूमाफियाओं पर शिकंजा कसा गया है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि यूसीसी लागू कर सीएम ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का सपना साकार किया है। 500 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाले का दंश राज्य ने झेला है। लेकिन अब प्रत्येक छात्र को सरकार उनका हक दिला रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में प्रदेश तेजगति से आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. मधु सिंह, राज्यमंत्री विनय रोहिला, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, मेयर अनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
21 मिनट में सीएम ने हर पहलू को छुआ
करीब 21 मिनट के भाषण में सीएम ने सभी पहलुओं को छूने का प्रयास किया। दस दौरान सीएम ने किसान, युवाओं, महिलाओं व विकास योजनाओं के बारे में सिलसिलेवार चर्चा की। सीएम का फोकस युवाओं और किसानों वर्गों पर विशेष रहा। भ्रष्टाचार पर भी सीएम का सख्त रुख रहा।
मुझ पर भगवान कृपा करें, कर्ज उतारने का मिले मौका
पूर्व कैबिनेट मंत्री और रैली संयोजक चौधरी करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि मंगलौर की जनता का मुझ पर कर्ज है। भगवान कृपा करे कि इस कर्ज को उतार सकूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि प्रदेश में धामी और देश में मोदी हमेशा नेतृत्व करते रहें। मेरा काम जनता की सेवा करना है और आखिरी दम तक करते रहेंगे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
