बदरीनाथ धाम में 500 से अधिक का किया सत्यापन; होटल व धर्मशाला संचालकों से की गई ये अपील

पुलिस ने बदरीनाथ धाम में व्यापक सत्यापन अभियान चलाते हुए 500 से अधिक बाहरी लोगों का सत्यापन किया। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यहां लगातार बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने धाम में सत्यापन अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में नेपाल से डंडी कंडी व अन्य कार्य के लिए यहां आने वाले मजदूर शामिल हैं।

बदरीनाथ थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने बताया कि सभी होटल, धर्मशाला संचालकों व अन्य कारोबारियों से लगातार अपील की जा रही है कि उनके यहां जो भी बाहर से आने वाला व्यक्ति काम कर रहा हो उसका सत्यापन अवश्य करा लें।

बस खराब होने से फंसे यात्री, पुलिस ने की मदद
ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की हेलंग के पास बस खराब हो गई। जिससे सभी श्रद्धालु काफी परेशान हो गए। यात्रियों ने पुलिस को अपनी परेशानी से अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को हरिद्वार के लिए रवाना किया।

अग्निशमन उपकरणों का दिया प्रशिक्षण
अग्निशमन प्रभारी अधिकारी फायर यूनिट बदरीनाथ श्याम सिंह के नेतृत्व में धाम में अभियान चलाया गया। जिसमें होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं में फायर ऑडिट का निरीक्षण किया गया। सभी जगह पर अग्नि सुरक्षा के मानकों को गहनता से जांचा गया। इसके बाद फायर कर्मियों ने होटल, धर्मशाला व आश्रम के कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग व संचालन का प्रशिक्षण भी दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com