देहरादून में ‘आदि गौरव महोत्सव’ कार्यक्रम में सीएम धामी ने की शिरकत

उत्तराखंड के देहरादून में स्थित ओएनजीसी (ONGC) स्टेडियम में ‘आदि गौरव महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि यह कार्यक्रम राज्य जनजातीय शोध संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था। वहीं, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम धामी ने शिरकत की। साथ ही सीएम धामी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आदिवासी एवं जनजातीय समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

धामी ने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा समाज के विकास के लिए आवंटित बजट में भी अभूतपूर्व वृद्धि करने का कार्य किया गया है। वहीं, आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में जनजातीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष ‘जनजातीय विज्ञान महोत्सव’ आयोजित कराया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि हमारे देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हम देश के सर्वोच्च पद पर देख रहे हैं। निश्चित रूप से आदिवासी समाज का उत्थान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर में रहने वाले लोगों तक विकास की योजनाएं पहुंच रही हैं। बता दें कि इस अवसर पर सीएम धामी ने जनजातीय समाज द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त धामी ने जनजातीय कलाकारों के साथ लोक नृत्य में सम्मिलित होकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com