U-19 World Cup: ये है टीम इंडिया की जीत का रोचक इतिहास, ये रहे हैं नायक

U-19 World Cup: ये है टीम इंडिया की जीत का रोचक इतिहास, ये रहे हैं नायक

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को टौरंगा के बे ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच सबकी निगाहें टीम इंडिया पर लगी हुई हैं।U-19 World Cup: ये है टीम इंडिया की जीत का रोचक इतिहास, ये रहे हैं नायक

भारत को मिला ‘मलिंगा’ से भी बेहतर गेंदबाज, योर्कर खेलने के चक्कर में मैदान पर ही गिर जाते हैं बल्लेबाज

गौरतलब है कि अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने कोई मैच नहीं गंवाया है। इसलिए फैन्स की उम्मीदें और ज्यादा हैं। हालांकि, दोनों टीमें फाइनल को लेकर काफी उत्साहित और आत्मविश्ववास से परिपूर्ण है। एक तरफ सेमीफाइनल में जहां ऑस्ट्रिलिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन से करारी मात देकर फाइनल में प्रवेश  किया।

सबसे दिलचस्प यह है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने अंडर-19  वर्ल्ड कप में 3-3 खिताब हासिल कर चुके हैं। चौथी बार खिलाब हासिल करने के लिए दोनों ही टीम पूरे जोश से लबरेज है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 1988, 2002 और 2010 में अंर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीते तो टीम इंडिया ने 2000, 2008 और 2012 में यह खिताब अपने नाम दर्ज किए।

आइये जानते हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का  सफरनामाः

28 जनवरी 2000, कोलंबो

टीम इंडिया ने पहली बार साल 2000 में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत का स्वाद चखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 48.1 ओवर में 178 रन बनाए थे। जसिके जवाब में टीम इंडिया ने 40.4 ओवरों में ही 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। तब टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद कैफ थे। उनके साथ इस टीम में यवुराज सिंह भी थे। युवराज मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। टीम इंडिया को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के एक महीने बाद ही कैफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था।

2 मार्च 2008, मलेशिया

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को डकवर्थ लुइस (D/L)नियम के मुताबिक 12 रन से जीत हासिल हुई थी। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी करने का फैसला लिय। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 45.4 ओवरों मे 159 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई और मैच जीत गई थी।

26 अगस्त 2012, ऑस्ट्रेलिया

उनमुक्त चंद (111* रन, 130 गेंद, 6 छक्के और 7 चौकों) की नेतृत्व में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी मात देकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के खोकर 225 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 47.4 ओवरों में ही 227 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया की तरफ से संदीप शर्मा (4/54, 10 ओवर) ने शानदार गेंदबाजी की थी।

बहरहाल, टीम इंडिया ने छठीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई। दोनों टीमें शनिवार को टोरांग के बे ओवल स्टेडियम पर फाइनल मुकाबले में जब आमने-सामने होंगी तो उनकी कोशिश अपने चौथे खिताब हासिल करने पर होंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com