TVS ने RTR 160 4V के इस स्पेशल संस्करण को किया लॉन्च, जाने क्या है इसकी खासियत

TVS ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में से एक RTR 160 4V का एक स्पेशल संस्करण को लॉन्च किया है। इस बाइक को पहले से ज्यादा स्पेशल बनाया है, जिसका जिक्र हम इस खबर के माध्यम से करने जा रहे हैं। मात्र 4 प्वाइंट में समझें पूरी कहानी।

This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%87%E0%A4%AF%E0%A5%81-1024x576.webp

TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन खासियत

  • Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन नए पर्ल व्हाइट कलर में फ्यूल टैंक और सीट पर रेड एक्सेंट्स के साथ उपलब्ध है। इसमें लाल रंग से पेंट किया हुआ रियर एलॉय व्हील भी मिलते हैं।
  • TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन कीमत- TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन को इंडियन मार्केट में 1.30 lakh (ex-showroom) कीमत में लॉन्च किया गया है।
  • कॉस्मेटिक चेंजेज- इस बाइक में कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, इस स्पेशल एडिशन में एडजस्टेबल लीवर और एक ‘बुलपप एग्जॉस्ट’ मिलता है, जो स्टैडर्ड एग्जॉस्ट से 1 किलो हल्का है। TVS का दावा है कि यह एग्जॉस्ट नोट को बढ़ाता है और पावर-टू-वेट रेशियो में सुधार करता है।
  • TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन कीमत इंजन- Apache RTR 160 4V में समान 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9,250 आरपीएम पर 17.30 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 7,250 आरपीएम पर 14.73 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

TVS Apache रेंज की अक्टूबर में इतनी बिकीं मोटरसाइकिलें

अक्टूबर 2022 में Apache RTR 160/RTR 160 6V, Apache RTR 180, और Apache RTR 200 4V को मिलाकर कुल कंपनी ने  40,988 यूनिट्स मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी सामान अवधि की तुलना में मामूली वृद्धि है। इसके अलावा, Apache RR 310 की केवल 366 इकाइयां ही बिकीं, जो पिछले साल अक्टूबर में TVS द्वारा बेची गई 497 बाइक्स से भी कम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com