Triptii Dimri की ‘Animal’ के बाद परेशान हो गई थी उनकी बहन, एक्ट्रेस ने बताया उनका हाल

तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) ने लैला मजनू, बुलबुल और कला जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से आलोचकों से प्रशांसा हासिल की। हालांकि उन्हें देशभर में प्रसिद्धि एनिमल में अपनी छोटी सी भूमिका से मिली। फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ एक इंटीमेट सीन दिया था जिसके बाद से लोग उन्हें ‘भाभी 2’ के नाम से जानने लगे। हालांकि, अभिनेत्री को इसके लिए काफी ट्रोलिंग और आलोचना का सामना भी करना पड़ा।

बहन पढ़ती थी सारे कमेंट्स
हाल ही में एक इंटरव्यू में तृप्ति ने इस फिल्म के बाद उनकी फैमिली के रिएक्शन पर बात की। तृप्ति ने खुलासा किया कि उनकी बहन,जो उनके पूरे करियर में उनका सहारा रही उनकी इस फिल्म के बाद काफी टेंशन में आ गई थीं। दरअसल उन्होंने लोगों के भद्दे कमेंट्स पढ़ लिए जोकि उन्हें बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगे।

मेरी बहन में मेरी बहुत मदद की – तृप्ति
टू फिल्मी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए,भूल भुलैया 3 अभिनेत्री ने कहा, “इतनी सारी आलोचनाओं के बाद, मैंने कुछ भी पढ़ना बंद कर दिया था। वह उनमें से एक थीं जो देर रात तक हर कमेंट पढ़ती थीं और वह तनाव में आ जाती थीं। उन्हें एहसास हुआ कि यह अंततः मुझे प्रभावित करेगा। इसलिए,उन्होंने कहा, ‘अगर आप अच्छा करते हैं तो भी लोग बातें करेंगे। बल्कि, वह करें जिसमें आप वास्तव में विश्वास करते हैं। यह आपका जीवन है और आपको इसे केवल एक बार जीने को मिलता है। आप गलतियां करेंगे, लेकिन उनसे सीखें।’

तृप्ति ने बताया कि उनकी बहन की इस सलह ने उनके लिए बहुत काम किया। तृप्ति ने बताया कि उनकी लाइफ में उनके कुछ बहुत अच्छे दोस्त और एक प्यारी सी बहन है जो उन्हें सही गलत का ज्ञान देती रहती है।

फिल्म धड़क 2 में आएंगी नजर
तृप्ति ने कहा, ‘पहले भी जब मैं ऑडिशन में फेल हो रहा था, तब भी वो मेरे साथ थी। मैं रोते हुए उसे फोन करती थी और वो कहती,’तुम्हें ये करते रहना होगा। शोर-शराबे पर ध्यान मत दो, रिश्तेदारों या आस-पास के लोगों की बात मत सुनो। बस यही करते रहो और देखो कि ये तुम्हारे लिए कारगर है या नहीं। अगर तुम खुश नहीं हो, तो बस तभी पीछे हटना है।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म धड़क 2 के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में वो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com