बीते समय मे हुए टोयोटा और सुजुकी के बीच हुए समझौते के तहत, टोयोटा जल्द ही मारुति बलेनो को अपनी बैजिंग के साथ उतारेगी. इसे ‘टोयोटा ग्लैंजा’ नाम से पेश किया जाएगा. हाल ही में कंपनी ने एक वीडियो के द्वारा ग्लैंजा की पहली झलक साझा की है. एक अनुमान के मुताबिक इस कार मे कुछ अन्य फीचर इस प्रकार हो सकती है.

ग्लैंजा की साइड प्रोफाइल को वीडियो में दिखाया गया है. बलेनो को मामूली बदलावों के साथ उतारा जाएगा. टोयोटा ग्लैंजा को बलेनो वाले ही 16-इंच के अलॉय व्हील के साथ उतारा जाएगा, जिसके सेंटर में टोयोटा का लोगो मिलेगा. कार के एंटीना में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. ग्लैंजा में बलेनो के बूटलिड पर मिलने वाली क्रोम स्ट्रिप को भी बरक़रार रखा गया है.
टोयोटा ग्लैंज़ा का हाल ही मे एक वीडियो सामने आया था जिसमे कार को रेड कलर में दिखाया गया है, जो कि बलेनो के ‘पर्ल फीनिक्स रेड’ कलर के समान लग रहा है. टोयोटा ग्लैंज़ा के केवल फ्रंट, रियर और इंटीरियर डिज़ाइन में मामूली बदलाव किए जाने की उम्मीद हैं. अब तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिर भी कयास लगाए जा रहे कि यह कार बहुत शानदार होने वाली है क्योकि कंपनी ने इसका जबरदस्त लुक पेश किया है जो निश्चत तौर पर ग्राहको के दिल को जीतने मे सफल होगी. वही कंपनी ने बहुत से नए फीचर भी इस कार मे जोड़े है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal