TOYOTA ने इलेक्ट्रिक गाड़ी वेलफायर को भारत में लांन्च कर दिया

जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक गाड़ी वेलफायर भारत में लांन्च कर दी है. कंपनी ने बताया है कि इस व्हीकल में एक नई टेक्नोलॉजी का प्रायोग किया गया है, जिससे यह खुद से ही चार्ज होगी.

ईंधन खपत में कमी के साथ यह बहुत कम कार्बन का उत्सर्जन करेगी. गाड़ी में ढाई लीटर क्षमता वाला एक फोर सिलेंडर गैसोलिन हाइब्रिड इंजन लगाया गया है. जिससे ग्राहकों को दमदार 115 एचपी की पावर मिलेगी.

वेलफायर की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि व्हीकल में पावर देने के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ एक बेहतरीन हाइब्रिड बैटरी को लगाया गया है. ग्राहकों को गाड़ी ड्राइव करते समय पावर की कोई कमी महसूस नहीं होगी. इसके अलावा व्हीकल चलने के दौरान उत्पन्न एनर्जी से अपनी बैटरी को चार्ज करेगी.

टोयोटा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी नवीन सोनी ने बताया कि वेलफायर देश में फैले टोयोटा की सभी शोरूम में उपलब्ध होगी. इस हाइटेक हाईब्रिड व्हीकल की कीमत 79.5 लाख रखी गई है. कंपनी के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी तक कुल 180 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. जिनमें से अधिकांश ग्राहक हैदराबाद के हैं.

नवीन सोनी ने कहा कि कंपनी को कोशिश होगी कि वेलफायर की डिलिवरी अप्रैल से शुरू कर दी जाए. बता दें कि वेलफायर को दुनियाभर में अब तक 6 लाख से अधिक बेचा जा चुका है.

वहीं कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मसाकाजू योशिमुरा ने कहा है कि कंपनी द्वारा वेलफायर को पेश करने का उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन की मात्रा को शून्य करना है. जिससे पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि कंपनी बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उत्पादन की दिशा में लगातार काम करती रहेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com