पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब 14 मार्च तक किसी चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी। पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि फिलहाल के लिए ममता बनर्जी के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के बाद कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। भाजपा नेता सब्यसाची दत्ता और शिशिर बजोरिया ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने आयोग से विस्तृत जांच के आदेश देने का अनुरोध किया है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर इस हमले के पीछे कोई साजिश है तो सीबीआई, एनआईए, सीआईडी को बुला लें या फिर एसआईटी का गठन कर लें। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ऐसा क्यों नहीं करती हैं? अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि साजिश का बहाना बनाकर आप लोगों की सहानुभूति लेना चाहती हैं।
हमले के समय पुलिस कहां थी। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकालिए, सच सबके सामने आ जाएगा। यही नहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि ये कहना अपने आप में हास्यास्पद है कि उनके साथ पुलिस नहीं थी। ये एक बहाने से चुनाव जीतने की योजना है।