विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उनका आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुव्रत मंडल ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी है। चक्रवर्ती ने स्थानीय समाचार पत्रों की खबरें संलग्न करते हुए आरोप लगाया कि मंडल ने उन्हें ‘ऐसा सबक सिखाने की धमकी दी, जिसे वह जीवन में कभी नहीं भूलेंगे।’
उन्होंने 24 मार्च को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं आपके संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने चुनाव के बाद मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।’ चक्रवर्ती ने आगे कहा, ‘इन परिस्थितियों में, मेरा आपसे अनुरोध है कि परिसर में किसी अप्रिय घटना को होने से रोकने और मेरी एवं मेरे परिजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं।’
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। गौरतलब है कि मंडल ने 23 मार्च को एक जनसभा के दैरान कहा था कि एक पागल व्यक्ति विश्वभारती के कुलपति की कुर्सी पर बैठा है, जो कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद दिन में विश्वविद्यालय के सभी द्वार बंद रखता है। मंडल ने स्पष्ट रूप से चक्रवर्ती का जिक्र करते हुए कहा था, ‘हम चुनाव के बाद आपको लोकतांत्रिक माध्यमों से ऐसा सबक सिखाएंगे, जो आप कभी नहीं भूलेंगे।’
कुलपति के पत्र के संबंध में प्रतिक्रिया लेने के लिए मंडल से संपर्क नहीं हो सका। हालांकि तृणमूल नेता ने कहा कि उन्होंने चक्रवर्ती के खिलाफ स्थानीय लोगों के बढ़ते गुस्से को केवल दर्शाया था और उन्होंने किसी को धमकी नहीं दी।
आपको बता दें कि विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती का विवादों से पुराना नाता रहा है। अभी दो हफ्ते पहले एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसे लेकर वह चर्चा में रहे। दरअसल, इस ऑडियो क्लिप में वह कथित तौर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय को बंद कराने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि, ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी।
इसमें कथित तौर पर चक्रवर्ती शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों से यह कहते सुनाई देते हैं, ‘मैं विश्व भारती का बंद होना सुनिश्चित करूंगा, लेकिन मैं कोई धमकी नहीं दे रहा।’ ऑडियो क्लिप में यह भी सुना जा सकता है, ‘विश्व भारती चोरों-डकैतों का पनाहगाह बन गया है। अन्यथा कैसे तृणमूल कांग्रेस नेता अनुव्रत मंडल कुलपति को पागल कहकर जा सकते हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
