बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी आज कई इलाकों में चुनावी रैली कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां ममता पर जमकर निशाना साधा और कहा कि खुलेआम कहा जा रहा है कि टीएमसी के लोग केंद्रीय वाहिनी का घेराव करेंगे और दीदी के बाकी समर्थक छप्पा भोट डालेंगे।
चर्चा है कि कूचबिहार में जो हुआ वो दीदी के इसी छप्पा भोट मास्टर प्लान का हिस्सा था। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि बहनों-बेटियों से कहना चाहता हूं कि आपके इस सेवक ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हर घर नल से शुद्ध जल पहुंचे, इसके लिए बड़ी योजना शुरू की है।
बंगाल की सरकार को भी सैकड़ों करोड़ रुपये इसके लिए हमने भेजे हैं लेकिन दीदी ने इसका बहुत बड़ा हिस्सा खर्च ही नहीं किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
