TikTok का नया चैलेंज Flip the Switch ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

यूजर्स के बीच TikTok इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इसके चैलेंजेस भी यूजर्स द्वारा हाथोंहाथ लिए जा रहे हैं। कुछ वक्त पहले TikTok के Outlet Challenge और Skull Breaker Challenge भी खूब वायरल हुए थे लेकिन वह विवादों में रहे थे।

हालांकि TikTok का नया चैलेंज Flip the Switch पुराने दोनों चैलेंजेस से ज्यादा सुरक्षित है। इस चैलेंज में आमतौर पर दो या दो से ज्यादा लोग पार्टिसिपेंट्स होते हैं।

इस चैलेंज में जब गाना चलता है ‘Look, I just flipped the switch’, इस दौरान पार्टिसिपेंट्स को Lights को Flip/Swith Off करना होता है। इस चैलेंज का मकसद वीडियो बना रहे शख्स के आसपास के माहौल या फिर उसमें ही कुछ बदलाव का खुलासा करना होता है।

ट्रेंडिंग हो रहे हैशटैग #fliptheswitchchallenge में बच्चे, कपल्स और दोस्त मजाकिया और ड्रामेटिक बदलाव करते नजर आते हैं। इस चैलेंज को करने वाले लोगों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसके अलग-अलग वैरिएशन्स भी सामने आने लगे हैं।

TikTok का नया चैलेंज भी यूजर्स को खासा पसंद आने लगा है। जैसे-जैसे इसका दायरा बढ़ रहा है, चैलेंज पूरा करने के कई दिलचस्प तरीके सामने आ रहे हैं। कई यूजर्स के वीडियो देखकर हंसी रोक पाना भी मुश्किल हैं।

चीनी टेक फर्म ByteDance की वीडियो मेकिंग ऐप TikTok को बड़ी कामयाबी मिली है। TikTok ने Facebook और Instagram को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाली ऐप का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

सेंसर टॉवर ऐप एनालिटिक कंपनी के मुताबिक, जनवरी में अमेरिका के लोगों ने गूगल प्ले स्टोर और आईफोन स्टोर से इसे कुल 7.7 मिलियन बार डाउनलोड किया है। यह पिछले साल जनवरी में हुए डाउनलोड्स की तुलना में 23.8 गुना ज्यादा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com