टाटा कंस्लटंसी सर्विसेज (टीसीएस) जल्द ही 100 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली पहली कंपनी बनने जा रही है। यह अभी देश की सर्वाधिक मूल्यवान कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन अपने प्रतिस्पर्धी इन्फोसिस से 2.5 गुना ज्यादा है। वैश्विक स्तर पर सॉफ्टवेयर सर्विसेज मुहैया करानेवाली सबसे बड़ी देसी कंपनी 100 अरब डॉलर के जादूई आंकड़े को छूने से महज 1 अरब डॉलर दूर है। इस दूरी को पाटने के लिए टीसीएस के शेयर की मौजूदा कीमत में महज 50 रुपये के इजाफे की दरकार है। अभी टीसीएस की शेयर प्राइस सर्वोच्च सीमा पर है। 
गौरतलब है कि 877 अरब डॉलर के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ ऐपल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है। अभी टीसीएस दुनियाभर की मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में 104वें स्थान पर है। लेकिन, प्रतिस्पर्धी देसी कंपनी इन्फोसिस के मुकाबले उसका बाजार पूंजीकरण 2.5 गुना से ज्यादा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal