TCS के गिरे शेयर प्राइस, कंपनी ने की निवेशकों के लिए लाभांश देने की घोषणा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को दिसंबर 2022 (Q3FY23) के लिए अपने अंतिम तिमाही के शुद्ध लाभ (Net Profit) की घोषणा की, जिसमें कंपनी ने 10.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,883 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। हालांकि, यह उम्मीद से कम था। इस वजह से मंगलवार की शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। कहा जा रहा है कि यह सबसे बड़ी गिरावटों  में से एक है। वहीं, कंपनी ने निवेशकों को लाभ देने के लिए लाभांश की घोषणा की है।

मंगलवार की सुबह बीएसई पर TCS का स्टॉक 2.67 प्रतिशत गिरकर 3,231 रुपये पर आ गया। वहीं, एनएसई पर यह 2.70 प्रतिशत गिरकर 3,230.10 रुपये पर रहा। सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 437 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,310.31 पर खुला।

कंपनी के रिवेन्यू पर नजर डालें तो तिमाही के लिए इसका कुल राजस्व 19.1 प्रतिशत बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन यह ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन का 0.5 प्रतिशत कम होकर 24.5 प्रतिशत था। महामारी के बाद पहली बार इसके कार्यबल में कमी आई है, जिसने इसके लाभ में हीने वाले इजाफे को कम कर दिया है।

शेयरों में दिरावत आने के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने निवेशकों के लिए लाभांश देने की घोषणा की है। इसके तहत 7 रुपये के अंतरिम लाभांश और 67 रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश दिया जा रहे हैं। तीसरे अंतरिम लाभांश और विशेष लाभांश का भुगतान 3 फरवरी, 2023 को कंपनी के शेयरधारकों को किया जाएगा और इसकी रिकॉर्ड तिथि 17 जनवरी, 2023 तय की गई है।

बता दें कि लाभांश पाने वाले निवेशकों के नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में शेयरों के लाभकारी मालिकों के रूप में दिखाई देते हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com