TCL 20 5G स्मार्टफोन के रेंडर हुए लीक, 3 कैमरे के साथ हो सकता है लॉन्च

टेक कंपनी TCL का नया स्मार्टफोन TCL 20 5G इन दिन अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है कि TCL 20 5G के रेंडर्स लीक हो गए हैं। 

gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिपस्टर Evan Blass ने अगामी TCL 20 5G के रेंडर्स साझा किए हैं, जिनसे लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। रेंडर्स के अनुसार, TCL 20 5G स्मार्टफोन को अगले साल ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर की जानकारी नहीं दी गई है।

TCL 20 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो TCL 20 5G स्मार्टफोन 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। साथ ही इस फोन में Snapdragon 690 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा इस फोन को 4,500mAh की बैटरी, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट बटन का सपोर्ट मिलेगा।

यूजर्स को टीसीएल 20 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर मौजूद होगा। साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।             

TCL 20 5G की संभावित कीमत 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी TCL 20 5G स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखेगी और इसे कई कलर ऑप्शन के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा।   

TCL 10 Pro 

आपको बता दें कि कंपनी ने TCL 10 Pro स्मार्टफोन को अप्रैल में पेश किया था। इस फोन में 6.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो कि 1080p+ (HD+) रिजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप का इस्तेमाल किया गया है, जो कि हॉरिजॉन्टली अलाइंड है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 16MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5MP का लो-लाइट कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 24MP कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर पर रन करता है। 

यह फोन 6GB RAM + 128GB में आता है। इसकी मेमोरी को एक्सटर्नल माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सटेंड की जा सकती है। इसकी मेमोरी UFS 2.1 को सपोर्ट करती है। फोन में 4,500mAh की बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com