भारत की सबसे बड़ी डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। Tata Sky के ग्राहक अपना पसंदीदी टीवी शो को रिकॉर्ड करके जब चाहे देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि Tata Sky के सेटटॉप बॉक्स के किन-किन मॉडल्स पर शो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिल रही है।
Tata Sky की वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा फिलहाल Tata Sky SD, Tata Sky HD, Tata Sky Binge+, Tata Sky 4K और Tata Sky HD+ सेटटॉप बॉक्स पर उपलब्ध है। बता दें कि टाटा स्काई ने हाल ही में अपने SD सेटटॉप बॉक्स को बंद कर दिया है।
टाटा स्काई की इस सुविधा का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके पास टाटा स्काई रिकॉर्डिंग एसटीबी STB है। रिकॉर्डिंग का फीचरTata Sky Binge+ और Tata Sky +HD के साथ मिल रही है।
जबकि एसडी और एचडी सेटटॉप बॉक्स वाले ग्राहकों को अलग से रिकॉर्डिंग डिवाइस एसटीबी खरीदनी पड़ेगी। Tata Sky की किफायती STB Tata Sky SD और HD है जिनकी शुरुआती कीमत 1,399 है।
रिमोट पर दिए गए बटन में से Guide बटन पर क्लिक करें। इसके बाद उस शो का चयन करें जिसे आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं। इसके बाद रिकॉर्ड का बटन दबाकर रिकॉर्ड करें। रिकॉर्डिंग के लिए आपको इवेंट और सीरीज दो विकल्प मिलेंगे जिनमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी एक का चयन कर सकते हैं।