वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) को इन दिनों शानदार बढ़त मिल रही है। शुक्रवार की सुबह टाटा मोटर्स के शेयरों में आठ प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक इस इसके शेयर 8.16 प्रतिशत चढ़कर 453.20 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर यह 8.19 प्रतिशत बढ़कर 453.40 रुपये पर थे।
खास बात है कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही के रिपोर्ट भी जारी किये थे, जिसमें कंपनी को 3,043 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह साल की शुरु होने के साथ ही टाटा मोटर्स की मजबूत शरुआत देखी जा रही है।
यह पहली बार नहीं, जब इस साल टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल देखी जा रही है। इससे पहले करीब 10 जनवरी, 2023 को टाटा मोटर्स के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। उस समय ऑटोमेकर के शेयर 6.12 प्रतिशत बढ़कर 413.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। लगातार कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से इसके निवेशकों की चांदी हो गई है।
तीसरी तिमाही यानी कि अक्टूबर से दिसंबर 2022 के आंकड़ों की बात करें इस तिमाही में कंपनी को 3,043 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,451 करोड़ रुपये का था। नियामक फाइलिंग में टाटा ने कहा कि कुल आय बढ़कर 88,489 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 72,229 करोड़ रुपये थी।
स्टैंडअलोन आधार पर, टाटा मोटर्स ने तीसरी तिमाही में 506 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 176 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जो इस साल के मुकाबले दो गुने से कम है। टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में भी तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।